" बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया कैसे पूर्ण करे "
" बैंक से ऋण लेने के संबंध मे प्रार्थना पत्र और शपथ पत्र कैसे लिखें "
" हेलो दोस्तों नमस्कार " आज हम आपके लिए इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से एक नई जानकारी लेकर आए हैं जिसमें आज हम आपको बताएंगे कि आप अगर " किसी भी बैंक शाखा से कृषि ऋण लेने के लिए कैसे अप्लाई करते और क्या क्या दस्तावेजों की अवश्कता होती है " ! पूरी प्रक्रिया के बारे मे आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानते एवं आपको बताते है " दोस्तों आप जिस बैंक से किसी भी प्रकार का लोन लेना चाहते है तो आप इस तरह की पूरी प्रक्रिया को अपना सकते है ! दोस्तों हम आपको इस पोस्ट मे कृषि ऋण लोन के बारे मे बताते है - कि आप उस बैंक मे एक प्रार्थना पत्र और शपथ पत्र के साथ कृषि से सम्बन्धित दस्तावेज जैसे - जामीन या खेत की तहसील द्वारा प्रमाणित " फर्द या " खतौनी " जिसमे आपका नाम और अंश खुला हो, उस जमीन के का " खसरा " जिसमे उस खेत मे वर्तमान मे क्या फसल हो रही है उस विषय मे होता है जैसे धान, गेहूं, गन्ना आदि, आधार कार्ड 4 पासपोर्ट साइज के फोटो व अन्य दस्तावेजो की कृषि ऋण लेने के से समय जरूरत होती है ! आप कृषि ऋण लेने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र बैंक शाखा को लिखकर स्वम् दे सकते हैं जिसमे आपको बैंक शाखा प्रबंधक को प्रार्थना पत्र के साथ एक शपथ पत्र और कुछ आवश्यक दस्तावेज भी देने होते है ! जिसमे आपको बैंक शाखा प्रबंधक को प्रार्थना पत्र मे निवेदन,अनुरोध के साथ कृषि ऋण लेने के सम्बन्ध मे लिख कर देना होता है !
दोस्तों हम आपको बैंक शाखा प्रबंधक को कृषि ऋण लेने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र और शपथ पत्र कैसे लिखे आपको हम निचे उनके प्रारूप लिखकर बता रहे है ! जिनको भी आप किसी भी बैंक शाखा से कृषि ऋण लेते हो तो आप इस तरीके के प्रार्थना पत्र और शपथ पत्र लिखकर स्वम् दे सकते है !
नोट : हम कोई कानूनी सलाह नहीं दे रहा है हम केवल आपको प्रार्थना पत्र और सफलता लिखने का प्रारूप दे रहे हैं हम कोई सलाहकार नहीं है अधिक जानकारी के लिए अपने सम्मानित अधिवक्ता कानूनी सलाहकार से संपर्क करें ध्यान रहे कि - शपथ पत्र नोटरी अधिवक्ता द्वारा ही बनाया जाता है और वही मान्य होगा !
दोस्तों सबसे पहले आपको बैंक शाखा प्रबंधक को कृषि ऋण लेने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र लिखना बताते है :-
" बैंक शाखा प्रबंधक को कृषि ऋण लेने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र "
सेवामे,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक - बड़ौदा यू.पी. बैंक
शाखा.............. जिला................।
विषय : बैंक शाखा प्रबंधक को कृषि ऋण लेने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है - कि प्रार्थी आपके बैंक............... शाखा..............से कृषि ऋण लेना चाहता है ! प्रार्थी ने इससे पूर्ब मे किसी भी बैंक शाखा से कृषि ऋण नहीं लिया है ! प्रार्थी की कृषि भूमि स्थित ग्राम................... परगना......... तहसील............. जनपद.............. राज्य...........मे खाता संख्या................ गाटा संख्या............ रकबा..........मे से प्रार्थी का अंश /भाग............ हेक्टर है ! प्रार्थी की उक्त कृषि भूमि बिल्कुल साफ - सुधरी है ! प्रार्थी के अंश / भाग पर किसी भी प्रकार का कोई ऋण एवं विवाद नहीं है ! प्रार्थी अपने अंश /भाग........ की कृषि भूमि को बंधक कर आपके शाखा से कृषि ऋण लेना चाहता है !प्रार्थी आपके शाखा से कृषि ऋण लेने हेतू समस्त प्रकार के नियम एवं शर्तो को भी पूर्ण करने के लिए तैयार है !
अत : श्रीमान जी से अनुरोध है - कि प्रार्थी को अपनी बैंक...........शाखा.............से कृषि ऋण देने हेतू नियमानुसार कार्यवाही करने की कृपा होंगी !
श्रीमान जी की महान कृप्पा होंगी !
दिनांक............
प्रार्थी
नाम -
पिता का नाम ..............
पता .................
जनपद ...............
राज्य..............
मोबाइल न•..........
" बैंक से ऋण लेने के संबंध मे शपथ पत्र कैसे लिखें "
शपथ पत्र
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
बैंक -.................... बैंक शाखा.............. जिला................।
शपथपत्र द्वारा................ उम्र लगभग वर्ष पुत्र................ निवासी ग्राम............ परगना........... तहसील............ जिला...........
......... (शपथकर्ता)
मैं कि उपरोक्त शपथकर्ता ईश्वर को साक्षी मानकर निम्न कथन सशपथ करता हूँ-
1- यह कि मैंने / हमने बड़ौदा यू.पी. बैंक शाखा अमरिया जिला पीलीभीत से......................हेतु ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन किया है।
2- यह कि मेरे हमारे द्वारा बैंक में प्रस्तुत किये ऋण आवेदन पत्र में दर्शाई गई समस्त सूचनायें व विवरण सत्य व सही है जो बैंक में ऋण सुविधा प्राप्त करने हेतु दी गई है तथा मेरी अचल सम्पत्ति भी नीचे शपथपत्र में दी गई है, प्रतिमूति के रूप में होगी।
3- यह कि बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण को मैं / हम उसी उददेश्य से जिससे ऋण स्वीकृत किया गया है बैंक द्वारा निर्धारित अवधि में प्रयोग करूँगा / करेंगे।
4- यह कि मैं / हम इस शपथपत्र के नीचे वर्णित सम्पत्ति का मालिक व काबिज है। यह सम्पत्ति बिकी योग्य है तथा हर प्रकार के भार व बंधक से मुक्त है।
5- यह कि मेरे / हमारे ऊपर किसी भी बैंक / व्यक्त्ति का किसी सहकारी संस्था का कोई ऋण शेष नहीं है और न ही कोई केस और न ही वैधानिक निर्णय, नोटिस, दावा मेरे द्वारा ऋण प्रार्थना पत्र में दर्शाई गई सम्पत्ति के विरुद्ध लम्बित है और न ही कोई भूमि अधिपति नोटिस (सीलिंग या अन्य किसी सहकारी विभाग का) उक्त भूमि के सम्बन्ध में जारी किया गया है।
6 - यह कि बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण को में / हम बैंक द्वारा निर्धारित समय / अनुबन्ध में जमा करूँगा / करेंगे। यदि मूल्य अथवा ब्याज की किश्तो को जमा करने में मेरे / हमारे द्वारा कोई चूक होती है तो बैंक को पूरा अधिकार होगा कि मुझसे अथवा मेरे द्वारा अर्जित की गई सम्पत्ति (पैत्रिक या खरीदी गई) से बिना किसी पूर्वाग्रह के अपने धन की वसूली कर लें।
7 - यह कि बैंक में प्रतिभूति के तौर पर रखी गई सम्पत्ति को न तो कहीं बंधक ररूँगा / रखेंगे और न ही उसे बेचूँगा / बेचेंगे, जिससे बैंक का किसी प्रकार से अहित होता है।
8 - यह कि मैं / हम बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण के लिए जो भी शर्तें हैं उसे मानने के लिए बाध्य हूँ हैं तथा ऐसा कोई भी कार्य नहीं करूँगा / करेंगे जिससे बैंक का किसी प्रकार से अहित होता हो।
9 - यह कि जो सम्पत्ति बैंक के पक्ष में बंधक रखने जा रहा हूँ वह नगर / ग्रामीण भूमि सीमा रोकण अधिनियम के अन्तर्गत अतिरिक्त घोषित नहीं की गई है।
10 - यह कि मैं / हम खून सोच विचारकर अपने पूरे होशो हवास में यह घोषणा करता/ करते हैं कि ऊपर दिये समस्त विवरण मेरी जानकारी में सत्य व सही हैं जिनके आधार पर बैंक मेरा / हमारा ऋण प्रस्ताव स्वीकृत करने पर सहमत हुआ है।
11 - बन्धक की जा रही सम्पत्ति का विवरण :
तहसील - ................
ग्राम - .................
खाता न • - .................
गाटा न • - ...................
रकबा हेक्टेयर - ..................
हेक्टेयर मे भाग - ..................
कुल रकबा / क्षेत्रफल - ..................
शपथ कर्ता अंश /भाग - ...................
सत्यापन
मैं कि उपरोक्त शपथकर्ता सत्यापित करता हूँ कि शपथपत्र में वर्णित समस्त कथन सत्य व सही है। कुछ भी झूठ नहीं है न ही कुछ छिपाया गया है। ईश्वर मेरी मदद करें।
स्थान सत्यापन -
दिनांक सत्यापन -
निष्कर्ष : दोस्तों हमने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आज आपको " बैंक शाखा प्रबंधक को कृषि ऋण लेने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र कैसे लिखे " या " बैंक से लोन लेने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र कैसे लिखें " बैंक से ऋण लेने के संबंध मे शपथ पत्र कैसे लिखें " , पत्र, एप्लीकेशन, प्रार्थना, लोन , शपथ पत्र, बैंक लोन के लिए शपथ पत्र, बैंक , कृषि , जमीन, गाटा, खाता, बैंक लोन प्रक्रिया,बैंक से लोन लेने का तरीका, बैंक ऋण, बैंक कृषि ऋण, कृषि ऋण " इस बारे में आपको इस प्रार्थना पत्र में लिखकर बताया है ! अगर आपको यह प्रार्थना या जानकारी अच्छी लगती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताएं और दूसरों को शेयर करें जिससे हम आपके लिए और भी अच्छे प्रार्थना पत्र व जानकारीया इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लिख कर देते रहे !
( टीम )
" 24ऑनलाइन " स्टडीपॉइंट "
🙏🙏🙏
धन्यवाद
English Language :
" How to complete the process of taking loan from bank "
" How to write application and affidavit regarding taking loan from bank "
Hello friends, today we have brought a new information for you through this blog post in which today we will tell you " How to apply for agricultural loan from any bank branch and what documents are required. Today we know about the whole process through this post and tell you. " Friends, from which bank you want to take any kind of loan, then you can adopt such a complete process. Friends, in this post, we tell you about agricultural loan loan - that you submit an application and affidavit in that bank along with documents related to agriculture such as "fard or "khatauni" certified by the tehsil of land or farm, in which your name And the part is open, the "Khasra" of that land, in which what crop is happening in that field at present, is in that subject like paddy, wheat, sugarcane etc., Aadhar card, 4 passport size photographs and other documents to take agricultural loan. You can give an application regarding taking agricultural loan by writing to the bank branch, in which you have to give an affidavit and some necessary documents along with the application to the bank branch manager. The branch manager has to make a request in the application form, with the request to take agricultural loan in writing.
Friends, we are telling you how to write an application and affidavit regarding taking agricultural loan to the bank branch manager, we are telling you by writing their format below. To whomever you take agricultural loan from any bank branch, then you can give it yourself by writing this type of application and affidavit.
Note : We are not giving any legal advice, we are only giving you the format of writing the application and success, we are not a consultant, for more information contact your respected lawyer legal advisor, keep in mind that - affidavit by notary advocate only is made and the same will be valid!
Friends, first of all tell you to write an application to the bank branch manager regarding taking agricultural loan:-
"Application for taking agricultural loan to the bank branch manager "
In service,
Mr. Branch Manager Sir,
Bank - Baroda U.P. Bank
Branch.............District ..................
Subject: Application letter to bank branch manager regarding taking agricultural loan
Sir,
The humble request is as follows - that the applicant wants to take agricultural loan from your bank.............branch.............. The applicant has not taken agricultural loan from any bank branch in the past. Village located in the agricultural land of the applicant........Pargana........Tehsil.............District ........... State ........... Account No................. Gata No....... The share/part of the applicant out of ............ acreage is ............ hectare! The said agricultural land of the applicant is absolutely clean-improved! There is no debt and dispute of any kind on the part / part of the applicant. The applicant wants to take agricultural loan from your branch by mortgaging the agricultural land of his part / part ....... The applicant is also ready to fulfill all kinds of terms and conditions for taking agricultural loan from your branch.
Therefore, Sir, it is requested that the applicant will be pleased to take action as per rules for granting agricultural loan from his bank.............branch.
There will be a great grace of Mr.
Date............
Applicant
Name -
father's name ..............
Address .................
District ...............
State..............
Mobile No.•............
" How to write an affidavit regarding taking loan from bank "
Affidavit
Mr. Branch Manager Sir,
Bank -................................Bank Branch.............District........... .....
By Affidavit ................ Age Approx. Years Son ................ Resident Village........... .. Pargana........... Tehsil............ District...........
……… (the oath)
I swear the following statement by considering the above sworn God as a witness-
1- That I / We have called Baroda U.P. Bank branch Amaria district Pilibhit has applied to get loan for …………..
2- That all the information and details shown by me in the loan application submitted by me to the bank are true and correct, which have been given for availing loan facility in the bank and my immovable property is also given in the affidavit below, will be in the form.
3- That I / We will use the loan sanctioned by the Bank for the same purpose for which the loan has been sanctioned within the period prescribed by the Bank.
4- That I / We are the owner and possession of the property mentioned below in this affidavit. This property is salable and free from all encumbrances and mortgages.
5- That I / Us does not have any loan balance of any bank / person with any co-operative institution and neither any case nor statutory judgment, notice, claim is pending against the property shown by me in the loan application. Nor has any land overlord notice (of ceiling or any other co-operative department) been issued in respect of the said land.
6 - That the loan sanctioned by the bank will be / we will deposit in the time / contract fixed by the bank. If there is any default by me/us in remitting the installments of value or interest, the Bank shall have full right to recover the amount from me or the property acquired by me (beneficial or purchased) without any prejudice. .
7 - That I will not mortgage / keep the property held as security in the bank or sell / sell the same, due to which the bank is hurt in any way.
8 - That I / We are bound to abide by the terms and conditions of the loan sanctioned by the Bank and shall not do any act which may in any way cause any injury to the Bank.
9 - That the property which I am going to mortgage in favor of the bank has not been declared extra under the City / Rural Land Limitation Act.
10 - That I / We declare with the utmost care in my / her blood that all the particulars given above are true and correct to the best of my knowledge and on the basis of which the Bank has agreed to accept my / our loan proposal.
11 - Details of the property being mortgaged
Tahsil - ..............
Gram - .............
Account No. • - ............
Gata Na • - ............
Area hectare - ...............
Part in hectare - ..............
Total area / area - ............
The sworn part/part -...........
Verification
I hereby certify that all the statements mentioned in the affidavit are true and correct. Nothing is a lie and nothing is hidden. God help me
Location Verification -
Date Verification -
Conclusion: Friends, through this blog post, today we have given you an oath regarding taking loan from bank "How to write application to bank branch manager regarding taking agricultural loan" or "How to write application for taking loan from bank". how to write letter ", letter, application, prayer, loan, affidavit, affidavit for bank loan, bank, agriculture, land, gata, account, bank loan process, how to take loan from bank, bank loan, bank agriculture loan "Agriculture loan" has been told about this by writing to you in this application! If you like this prayer or information, then you must tell us by writing in the comment box and share it with others so that we can keep writing more good applications and information for you through this blog post.
( Team )
" 24Online " Studypoint"
🙏🙏🙏
Thank You
Social Media | Links |
---|---|
Facebook Join | Click Hare |
Instagram Join | Click Hare |
Official App Link | Click Hare |
Official Website | Click Hare |