तहसीलदार को धारा 67 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र कैसे लिखे | How to write an application to Tehsildar regarding section 67 Uttar Pradesh Revenue Code 2006 |
हिन्दी भाषा मे :
तहसीलदार को धारा 67 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र कैसे लिखे
हेलो दोस्तों नमस्कार आपका इस ब्लॉग 24Online Studypoint पोस्ट में स्वागत है दोस्तों आज हम इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे " धारा 67 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 या तहसीलदार को धारा 67 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र कैसे लिखे " के बारे में जहां आप के खिलाफ कोई सरकारी लेखपाल,पटवारी या अन्य कोई संबंधित सरकारी अधिकारी आप के खिलाफ किसी गांव सभा या अन्य कोई सरकारी जगह जों उस ग्राम मे हो उस पर आपका कोई या आपने कोई सरकारी अवैध कब्जा ना किया हो और उस पर कोई मकान या अन्य कोई निर्माण ना किया हो | और आपका मकान या घर आपके पुस्तैनी दादलाइत सम्पति पर बना हुआ है और फिर गांव से रंजीसन एवं राजनीतिक लोग गांव सभा के लेखपाल,पटवारी या अन्य कोई संबंधित सरकारी अधिकारी किसी कोई झूठा फर्जी रिपोर्ट तैयार करके आपके खिलाफ अपनी संबंधित तहसील के तहसीलदार को रिपोर्ट भेजता है कि आपका सरकारी सम्पति पर अबैध कब्जा करके गांव सभा की भूमि पर आपका मकान बना हुआ है! तो आप ऐसी स्थिति मे अपना इस तरह का प्रार्थना पत्र लिख कर तहसील दार को दे सकते है! एक प्रकार से आप कहे सकते है की धारा - 67 उत्तर प्रदेश राज्यस्व सहिंता 2006 के सम्बन्ध मे तहसीलदार को प्रार्थना पत्र कैसे लिखकर दे तो आप इस तरह का प्रार्थना पत्र कैसे लिखकर दे सकते है हमने आपको निचे उसका प्रारूप लिखकर बताया है !
तहसीलदार को धारा 67 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र कैसे लिखे
नोट : दोस्तों हम आपको कोई कानूनी सलाहकार करने की हिदायत देते है हम कोई आपको कोई कानूनी सालह नहीं दे रहे है बल्कि आपको एक शिक्षा के उद्देस्य से इस पोस्ट को लिखकर बता रहे है की आप इस तरह का प्रार्थना पत्र लिखकर तहसीलदार को दे सकते है तहसीलदार आपके उक्त प्रार्थना पत्र को सज्ञान मे लेते हुऐ निष्पक्ष जांच करा सकते है और अंतिम निर्णय ले सकते है |
" तहसीलदार को धारा 67 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र कैसे लिखे "
न्यायलय श्रीमान तहसीलदार................ जनपद..............!
वाद संख्या - सन - 2022
...........................
ग्राम पंचायत / स्थानीय प्राधिकारी
बनाम
....................
अंतर्गत धारा - 67 UPRC 2006
ग्राम - .........
परगना - .........
तहसील - ...........
जनपद - .............!
आपत्तिकर्ता मिनजानिब - ........................ पुत्र....................... उम्र....... निवासी ग्राम........... परगना -............. तहसील........ जनपद -............ की ओर से आपत्ती प्रार्थना पत्र दिनांक.......…...
महोदय,
निवेदन है : - कि राजस्व निरीक्षक / हल्का लेखपाल द्वारा दिनांक.................की झूठी, फर्जी रिपोर्ट के खिलाफ उक्त वाद में आपत्तिकर्ता अपनी ओर से आपत्ती प्रार्थना प्रस्तुत कर निम्नलिखित कथन करता है : -
1. यह कि वाद उक्त में राजस्व निरीक्षक / हल्का क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा जो दिनांक.................की रिपोर्ट गाटा संख्या............में से........ अंश पर अवैध कब्जा के संबंध में प्रतिवादी / आपत्तिकर्ता के खिलाफ जुर्माने की धनराशि.................. रुपये के साथ बनाकर न्यायालय में प्रस्तुत की है ! वह बिल्कुल गलत झूठी,फर्जी, मिथ्या एवं ग्राम की राजनीतिक लोगो के दवाब एवं रंजिशो के करण बनवाकर राजस्व निरीक्षक द्वारा फर्जी झूठी रिपोर्ट दाखिल कराई गयी है ! उक्त रिपोर्ट विधि विरोध है एवं बिल्कुल गलत एवं फर्जी, झूठी है ! जो उक्त रिपोर्ट खारिज किये जाने योग्य है !
2. यह की प्रतिवादी / आपत्तिकर्ता ने कभी किसी सरकारी या गैरसरकरी संपत्ति पर अवैध कब्जा नहीं किया है और ना ही कोई सरकारी या गैरसरकरी संपत्ति पर आवासीय एवं अन्य कोई निर्माण कार्य किया है ! बल्कि ग्राम में प्रतिवादी / आपत्तिकर्ता की पुश्तैनी / पैतृक आवासीय जगह में खपरेल पोश मकान व पक्के मकान है जों आवादी के कभी अंदर है ! जिस पर उनके पिता एवं दादा, परदादा के समय से उनकी खाली जगह एवं कच्चा घर एवं पक्का घर व मकान बना हुआ है ! जिसमे प्रतिवादी / आपत्तिकर्ता स्वम् एवं उनका परिवार वर्तमान में निवास कर रहे व अन्य प्रयोगो में ले रहे है ! जिस पर प्रतिवादी / आपत्तिकर्ता पुश्तैनी दादलाईत संपत्ति पर उनके समय से काबिज होते व दाखिल चले आ रहे हैं !
3. यह की प्रतिवादी / आपत्तिकर्ता बहुत ही गरीब परिवार से हैं एवं अपने परिवार का भरण पोषण मेहनत मजदूरी करके करता हैं !आपत्तिकर्ता के पास मेहनत मजदूरी करने के अलावा अन्य कोई संसाधन उसकी इनकम का स्रोत नहीं है ! जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके !
4. यह की प्रतिवादी / आपत्तिकर्ता ने अपने पिता के समय से उक्त पुश्तैनी आवासीय जगह पर बने, कच्चा पक्का घर,खपरेल पोश मकान / पक्का मकान से ही अपनी समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी सेवाओं का लाभ लिया है एवं लाभ लेते चले आ रहे है तथा समस्त प्रकार की सेवाओं का आदान प्रदान किया है ! प्रतिवादी / आपत्तिकर्ता ने कभी किसी सरकारी एवं गैर सरकारी जगह पर कोई अवैध कब्जा नहीं किया है ! प्रतिवादी / आपत्तिकर्ता के पास उक्त पुश्तैनी सम्पति के आलावा अन्य कोई घर व मकान नहीं है !
5. यह की प्रतिवादी / आपत्तिकर्ता व परिवार पुश्तैनी आवासीय जगह पर बने कच्चा घर / पक्का घर में अपने दादा, परदादा के वाद अपने पिता के जीवन काल से ही निवास रहा है !
6. यह कि प्रतिवादी / आपत्तिकर्ता के खिलाफ दिनांक................. की अवैध कब्जा के संबंध में जो रिपोर्ट हल्का लेखपाल द्वारा न्यायलय श्रीमान जी के यहां प्रस्तुत की गयी है वो बिल्कुल झूठी, फर्जी एवं असत्य है ! ग्राम प्रधान चुनाव के दौरान प्रतिवादी / आपत्तिकर्ता स्वम् एवं परिवार द्वारा राजनितिक लोगो को वोट न देने के कारण व सहयोग न करने के कारण हल्का लेखपाल द्वारा साठ- गांठ करके बिल्कुल झूठी, फर्जी रिपोर्ट बनवाकर दाखिल करवाई गई है ! जिस करण न्यायलय श्रीमान जी के यहां वाद उक्त उत्पन्न हुआ है !
7. यह कि प्रतिवादी / आपत्तिकर्ता के खिलाफ दिनांक................ हल्का लेखपाल के रिपोर्ट के आधार जों वाद उत्पन्न हुआ है! हल्का लेखपाल की रिपोर्ट दिनांक................. को निरस्त करते हुये उक्त वाद को निरस्त व ख़ारिज करने का आदेश पारित करने की कृपा करे !
8 . यह कि प्रतिवादी / आपत्तिकर्ता की ओर से आपत्ती प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुऐ उक्त वाद में निष्पक्ष जांच करते हुऐ वाद को निरस्त /ख़ारिज करने का आदेश पारित करने की कृपा करे !
दिनांक...............
प्रतिवादी / आपत्तिकर्ता
नाम ........................
ग्राम ........................
परगना ..................
तहसील ...................
जनपद ....................
निष्कर्ष : दोस्तों हमने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आज आपको "तहसीलदार को धारा 67 उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र कैसे लिखे " न्यायलय के लिए किसी मुकदमे मे प्रार्थना पत्र लिखने का प्रारूप " है ! इस बारे में आपको इस प्रार्थना पत्र में लिखकर बताया है ! अगर आपको यह प्रार्थना या जानकारी अच्छी लगती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर बताएं और दूसरों को शेयर करें जिससे हम आपके लिए और भी अच्छे प्रार्थना पत्र व जानकारीया इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से लिख कर देते रहें !
( टीम )
" 24ऑनलाइन " स्टडीपॉइंट "
🙏🙏🙏
धन्यवाद .
English Language :
" How to write an application to Tehsildar regarding section 67 Uttar Pradesh Revenue Code 2006 "
Hello friends hello you are welcome in this blog post friends, today we will tell you through this blog post about " section 67 of Uttar Pradesh Revenue Code 2006 or How to write an application to Tehsildar regarding section 67 Uttar Pradesh Revenue Code 2006 " where any government accountant, patwari or any other concerned government officer will be against you against you. You have not taken any illegal occupation of the village assembly or any other government place which is in that village and you have not built any house or any other construction on it. And your house or house is built on your ancestral Dadlait property and then from the village the complainant and the political people from the village, the lekhpal of the village assembly, the patwari or any other concerned government officer, prepares a false fake report and sends a report against you to the Tehsildar of your respective tehsil. It is that your house has been built on the land of the village assembly by taking illegal possession of your government property! So in such a situation, you can write your application like this and give it to the Tehsil Dar! In a way, you can say that how to write an application to the Tehsildar in relation to Section 67 of the Uttar Pradesh State Revenue Code 2006, then how can you write such an application, we have told you by writing its format below!
Note: Friends, we instruct you to do a legal advisor, we are not giving you any legal advice, but for the purpose of education, by writing this post, you are telling that you can write such an application and give it to the Tehsildar. Taking cognizance of your said application, the Tehsildar can conduct a fair investigation and take the final decision.
" How to write an application to Tehsildar regarding section 67 Uttar Pradesh Revenue Code 2006 "
Court Mr. Tehsildar ................ District.............!
Case No..... - Year - 2022
,
Gram Panchayat / Local Authority
Vs
,
Under Section - 67 UPRC 2006
Gram - .........
Pargana - .........
Tahsil - ...........
district - .............!
The objector Minzanib - ..................... son ..................... Age....... Resident of village...... Pargana -.......... Tehsil..... District - Objection application on behalf of............... dated...........
Sir,
It is submitted that in the said suit against the false, fake report dated ................. by the Revenue Inspector / Halka Lekhpal, the objector makes the following statement by submitting an objection prayer on his behalf. Is : -
1. That the suit was filed by the Revenue Inspector / Halka Regional Lekhpal in the report dated .................. The amount of fine against the respondent/objector in respect of illegal possession of the share from …………… with Rs. Is ! It is absolutely false, false, false and false and false report has been filed by the Revenue Inspector by making it due to the pressure and rivalry of the political people of the village! The above report is against the law and absolutely wrong and fake, false! The said report deserves to be dismissed.
2. That the respondent / objector has never illegally occupied any government or non-government property, nor has he done any residential and other construction work on any government or non-government property. Rather, in the ancestral / ancestral residential place of the respondent / objector in the village, there is a tiled house and a pucca house which is once inside the inhabitant! On which his vacant place and kutcha house and pucca house and house have been built since the time of his father and grandfather, great-grandfather! In which the respondent / objector himself and his family are currently residing and taking it for other uses. On which the respondent / objectors are occupying and entering the ancestral Dadlait property since their time!
3. That the respondent / objector is from a very poor family and maintains his family by doing hard labor. So that he can feed his family.
4. That the respondent/objector has taken advantage of all his government and non-government services from the time of his father at the said ancestral residential place, kutcha pucca house, tile posh house / pucca house and has been taking benefits. And exchanged all kinds of services! The respondent / objector has never illegally occupied any government or non-government place. The respondent/objector does not have any other house or house other than the said ancestral property.
5. That the respondent / objector and the family have been residing in the kutcha house / pucca house built at the ancestral residential place since the life time of their father due to their grandfather, great-grandfather!
6. That the report submitted by the Halka Lekhpal in relation to the illegal possession of the date ____________ against the respondent / objector to the court Mr. is absolutely false. It's fake and untrue! During the election of the village head, the respondent/objector himself and his family have filed a false, fake report by making sixty knots by the lighter accountant, due to not voting for the political people and not cooperating! Due to which the said case has arisen in the court of law Mr.
7. That the suit has arisen against the respondent / objector on the basis of the report of the ... Rejecting the report of the Halka Lekhpal dated ................., please pass an order to cancel and dismiss the said suit!
8. That while accepting the objection application on behalf of the respondent / objector, after conducting a fair investigation in the said case, please pass an order to cancel / dismiss the suit!
Date...............
respondent/objector
Name ........................
Gram ........................
Pargana ....................
Tahsil ...................
district ....................
Conclusion: Friends, through this blog post, today you have to write an application to Tehsildar in relation to " Section 67 Uttar Pradesh Revenue Code 2006, "Format for writing an application in a court case"! It has been told by writing in the letter! If you like this prayer or information, then you must tell us by writing in the comment box and share it with others so that we can write more good applications and information for you through this blog post. Stay tuned!
( Team )
" 24Online " Studypoint "
🙏🙏🙏
Thank you .
प्रार्थना पत्र, Application, Latter
विद्यालय से टीसी लेने / कटबाने के संबंध में प्रार्थना पत्र कैसे लिखें...
राशन कार्ड में यूनिट दर्ज करवाने के सम्बन्ध में जिला खाद्यपूर्ती कार्यलय को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें...
विधायक को प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका क्या है और कैसे लिखें प्रार्थना पत्र..
शुगर फैक्ट्री को गन्ना की पर्ची बढ़वाने के लिये प्रार्थना पत्र कैसे लिखें..
विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए डीएम को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें...
बीएसएनल के कटे लैंडलाइन कनेक्शन के संबंध प्रार्थना पत्र....
चुनाव ड्यूटी कटवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र...
अपने पिता के लिये प्यार का प्रार्थना पत्र कैसे लिखें....
बैंक पासबुक दूसरी जारी कराने के संबंध में शाखा प्रबंधक को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें...
बैंक पासबुक खो जाने के संबंध में शाखा प्रबंधक को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें....
Crpc की धारा 82 के अंतर्गत फरार व्यक्ति क्यों उद्घोषणा कराने के लिए प्रार्थना पत्र....
Crpc की धारा 70के अंतर्गत वारंट जारी कराने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र.....